घर की तिजोरी में फिटकरी क्यों रखनी चाहिए?
Source:
फिटकरी का इस्तेमाल घर में खाने-पीने से लेकर कई कामों में किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी को धन बढ़ाने वाले सामान के तौर पर बताया गया है।
Source:
कई लोग फिटकरी का प्रयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी करते हैं। अगर कोई नकारात्मक ऊर्जाओं से परेशान है, तो वह फिटकरी का इस्तेमाल करता है।
Source:
घर में धन, वैभव और सम्पन्नता के लिए फिटकरी को आप अपनी तिजोरी में रख सकती हैं। इससे घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है।
Source:
घर की तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है और फिटकरी को धन आकर्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप अपनी तिजोरी में फिटकरी को रख सकती हैं।
Source:
घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से घर में कभी भी धन को रोकने वाले दोष नहीं लगते हैं। ऐसे में तिजोरी में फिटकरी रखना शुभ माना जाता है।
Source:
अगर किसी ग्रह के वजह से आपके घर में धन का अभाव हो रहा है, तो आप अपनी तिजोरी में फिटकरी को रख सकती हैं, इससे क्रोधित ग्रह को शांत करने में मदद मिलती है।
Source:
घर की तिजोरी में फिटकरी रखना है, तो सही दिन पर सही तरीके से रखने पर ही इसका लाभ मिलेगा वरना नहीं।
Source:
अगर आप भी अपने घर की तिजोरी में फिटकरी रखने के बारे में सोच रहीं हैं, तो आप शुक्रवार के दिन प्रात: स्नान करने के बाद लाल कपड़े में फिटकरी को बांध कर अपने तिजोरी में रख सकती हैं।
Source:
Thanks For Reading!
भारत की 4 सबसे महंगी ट्रेन, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/भारत-की-4-सबसे-महंगी-ट्रेन -सुविधाएं-जानकर-रह-जाएंगे-दंग/6272