टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने जीते थे इतने मेडल- देखें लिस्ट
Source:
भारतीय एथलीट भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में वूमेन सिंगल टेबल टेनिस क्लास 4 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था
Source:
निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप टी-47 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था।
Source:
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग SH1 प्रतियोगिता में अवनी लखेरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अवनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।
Source:
भारतीय पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता F46 में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, इसमें भारत के सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Source:
भारत के पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने पुरुषों की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता f56 में सिल्वर मेडल जीता था।
Source:
भारतीय जैवलिन पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो f64 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
Source:
सिंहराज अधना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH-1 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इसके अलावा सिंघराज ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल SH-1 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीता था।
Source:
मरियप्पन थान्गावेलु ने पुरुषों के हाई जंप t42 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। इसी प्रतियोगिता में पैरा एथलीट शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
Source:
पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता t64 में भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था।
Source:
पुरुषों की इंडिविजुअल रिकर्व ओपन आर्चरी प्रतियोगिता में पैरा एथलीट हरविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Source:
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल SH-1 प्रतियोगिता में भारतीय पैरा एथलीट मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
Source:
मेंस सिंगल एकल बैडमिंटन SL3 प्रतियोगिता में भारतीय पैरा एथलीट प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
Source:
पुरुषों की एकल बैडमिंटन Sl3 प्रतियोगिता में भारत के मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
Source:
Thanks For Reading!
T20 World Cup: क्या लॉडरहिल में बदलेगा कोहली का भाग्य? यशस्वी, चहल या कुलदीप किसे मिलेगा मौका, कनाडा से घमासान
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/T20-World-Cup--क्या-लॉडरहिल-में-बदलेगा-कोहली-का-भाग्य-यशस्वी -चहल-या-कुलदीप-किसे-मिलेगा-मौका -कनाडा-से-घमासान/70